Fifa world cup -2018
क्रोएशिया 40लाख की आबादी वाला एक छोटा सा पूर्वी यूरोपीय देश फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मे फर्ांस के सामने मौजूद है | प ़ यूरोपीय देश जहाँ तकनीकी , आर्थिक ,फैन फालोइंग सभी मामले मे धनी है , वहीं क्रोएशिया इन सभी मामलों मे नगण्य है | फीफा शुरू होने से पहले सभी फुटबाली दिग्गज बडी -बडी टीमों ( जर्मनी ,बर्ाजील ) की भविष्यवाणी कर रहे थे , क्रोएशिया पर किसी की नजर भी नही गयी | संसाधनो के स्तर पर इसके पास बडा एकेडमी भी नही है ,इसके खिलाड़ी युगोस्लाविया के एकेडमी का उपयोग करते है ,सराहना इनकी महिला राष्ट्रपति की भी करनी होगी जो दर्शकदीर्घा पर आमलोगो की तरह अपनी टीम का पर्ोत्साहन कर रही थी |....उम्मीद है सामूहिक मनोयोग वाली रोल माडल बनी क्रोएशिया टीम फाइनल जीतकर विश्व के सामने प्रेरणा का स्रोत जरूर बनेगी |.......I SUPPORT CROATIA.